NO BALL: क्रिकेट मैच के दौरान, नो बॉल को लेकर इतनी बड़ी बात कि शख्स की चाकू मारकर कर दी हत्या

Murder in Cricket Match: देश में क्रिकेट को लेकर लोगों में भारी जूनून है और कभी कभी इसे लेकर विवाद भी बढ़ जाता है, ऐसा ही मामला कटक से सामने आया है जहां नो बॉल को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई।

murder

कटक में नो बॉल को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई

तस्वीर साभार : भाषा

NO BALL in Cricket Match: ओडिशा के कटक जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान 22 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मार कर उस वक्त हत्या कर दी गई, जब उसने एक गेंद को 'नो-बॉल' घोषित नहीं करने पर अंपायर को हमले से बचाने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को चौद्वार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित महिषानंद गांव में एक क्रिकेट मैच हो रहा था, जिस दौरान दो टीम के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई क्योंकि संग्राम राउत नाम के मुख्य आरोपी ने अंपायर को एक गेंद को 'नो-बॉल' घोषित करने के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने बताया कि अंपायर ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया, तब संग्राम और दो अन्य व्यक्तियों ने उन्हें धक्का दे दिया। तभी, लकी राउत नाम का स्थानीय व्यक्ति अंपायर को बचाने के लिए आया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उस पर एक बल्ले से हमला कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया।

उन्होंने बताया कि घायल स्थिति में लकी को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संग्राम को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरूण कुमार स्वैन ने कहा, 'हमने एक टीम गठित की है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited