Cyber ​​Attack: साइबर अटैक से 2000 हजार करोड़ का नुकसान, दिल्ली पुलिस ने पेश की चार्जशीट

Cyber ​​Attack: पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी एसके मसूद आलम ने साइबर हमले को आसान बनाने के लिए एक फर्जी खाता बनाया था।आलम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले से गिरफ्तार किया था।

साइबर अटैक

Cyber Attack: दिल्ली पुलिस की IFSO युनिट ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज फर्म वज़ीरएक्स पर साइबर हमले के सिलसिले में अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था। इस हमले से डिजिटल संपत्ति में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में आलम पर सौविक मोंडल के नाम से एक वज़ीरएक्स खाता खोलने और इसे टेलीग्राम के माध्यम से एक अन्य शख्स एम हसन को बेचने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर क्रिप्टो एक्सचेंज का उल्लंघन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था। आरोप पत्र में मामले में वज़ीरएक्स के वॉलेट को सुरक्षित करने के लिए जिम्मेदार डिजिटल एसेट कस्टडी सॉल्यूशंस फर्म लिमिनल कस्टडी के कथित असहयोग का भी हवाला दिया गया है।

End Of Feed