एप्पल के सीईओ टिम कुक के नाम पर हुई साइबर ठगी, लगाया 1 करोड़ का चूना; जानें क्या है पूरा मामला
Cyber Fraud: साइबर ठगों ने एप्पल के सीईओ टिम कुक के नाम पर करोड़ों की ठगी कर डाली। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश साइबर सेल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को इस ठगी के लिए गिरफ्तार किया है।
इंदौर में साइबर ठग ने आस्ट्रेलियन नागरिक से की ठगी।
Cyber Fraud: इंदौर में साइबर ठगों ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं छोड़ा है। मध्य प्रदेश साइबर सेल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को गिरफ्तार किया है, जिसने एप्पल के सीईओ टिम कुक के नाम पर लाखों की ठगी कर दी। आरोप है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक पॉल शेफर्ड से एक करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी ने अकाउंट्स सॉफ्टवेयर और एप्पल कंपनी के गैजेट्स की विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा देकर शेफर्ड से राशि ठगी थी। पुलिस की मानें तो उसने वेबसाइट की होस्टिंग भी जब्त कर ली है। एसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, विक्टोरिया राज्य में रहने वाले पॉल शेफर्ड पेशे से अकाउंटेंट हैं। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मयंक सलूजा से वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग वेब ऐप बनाने के लिए बात की।
पुलिस ने मयंक सलूजा खिलाफ दर्ज किया केस
मयंक ने स्काईप ऐप के माध्यम से कहा कि उसके द्वारा तैयार एप विंडोज पर ही चल रहा है। उसने एप्पल के वेब ब्राउजर (सफारी) आईफोन, आईपैड, मैकबुक के लिए खास ऐप बनाने का झांसा दिया। मयंक सलूजा ने शेफर्ड से कहा कि एप्पल कंपनी के साथ पार्टनरशिप जरूरी जिसके लिए उसने लाखों रुपये की ठगी की। टुकड़ों में ऑस्ट्रेलियन डॉलर में राशि लेकर उसने एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक के जाली हस्ताक्षर कर कॉन्ट्रैक्ट भी मेल कर दिया। चार साल बाद भी ऐप तैयार न करने पर शेफर्ड ने दोस्त रूपेश शर्मा के माध्यम से अन्नपूर्णा पुलिस को शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर साइबर सेल को आवेदन भेजा। टीआई दिनेश वर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से शेफर्ड के आरोप दर्ज किए और मयंक सलूजा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें: नोएडा में टीचर बच्ची को कंप्यूटर पर दिखाता था पोर्न वीडियो
टीआई के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन नागरिक पॉल शेफर्ड ने वेबसाइट का डोमेन स्वयं खरीदा था। आरोपित ने काम करने का झांसा देकर होस्टिंग ट्रांसफर करवा ली थी। पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर वेबसाइट की होस्टिंग कब्जे में ले ली। स्काईप और एप्पल कंपनी को भी पत्र लिखा गया है। मयंक सलूजा ने टिम कुक के नाम से एप्पल कंपनी के शेयर खरीदने का फर्जी अनुबंध भी तैयार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited