Cyber Crime: साइबर अपराधियों की काली करतूत! 50 लाख रुपये गंवाने के बाद बुजुर्ग दंपति ने कर ली 'आत्महत्या'

Cyber Crime: मृत दंपति, जिनके न तो कोई बच्चे थे और न ही कोई करीबी परिवार, ने धमकियों और जबरन वसूली के बारे में किसी को नहीं बताया।

cyber fraud

प्रतीकात्मक फोटो

Cyber Fraud News: दंपति, जो सेवानिवृत्त थे और महाराष्ट्र मंत्रालय में पहले कार्यरत थे ने धमकियों और जबरन वसूली के बारे में किसी को नहीं बताया। कर्नाटक के बेलगावी जिले में साइबर अपराधियों द्वारा 50 लाख रुपये की ठगी किए जाने के बाद एक बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या कर ली। 83 साल के दियांगो नजरत ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली, जबकि उनकी 79 की उनकी पत्नी प्लेवियाना नजरत ने जहर खा लिया।

दंपति ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर जालसाजों द्वारा धमकाने के बाद अपनी निराशा और डर को बयां किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जालसाजों ने दंपति से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया और उन पर आपराधिक मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया। साइबर अपराधियों ने दावा किया कि दंपति के मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ से छेड़छाड़ की गई है और सेटलमेंट फीस के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की।

कुल नुकसान 50 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान

दंपति, जो सेवानिवृत्त थे और महाराष्ट्र सचिवालय में पहले कार्यरत थे, ने यह रकम चुकाई। हालांकि, उत्पीड़न खत्म नहीं हुआ। धोखेबाजों ने उन्हें धमकाना और उनसे और पैसे ऐंठना जारी रखा, जिससे कुल नुकसान 50 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- एक अंजान फोन कॉल, रिशिता ने फोन पर बनाया रिश्ता और फिर बैंक अकाउंट से 1.15 करोड़ छूमंतर

शुरू में हत्या का मामला होने का संदेह था

नंदगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने उनके बैंक खातों को एक्सेस कर लिया है और अभी भी उगाही गई कुल राशि की गणना कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है और विस्तृत जांच चल रही है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited