Cyber ​​Fraud: गाजियाबाद में साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लूटे 22.5 करोड़ रुपये

share trading Fraud: पुलिस ने इन लोगों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, और लैपटॉप बरामद किए हैं। मामले की जांच कर इस ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश शुरू हो गई है।

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथुरा और राजस्थान के रहने वाले दो युवकों को साइबर ठगी के मामले में अरेस्ट किया गया है। ये लोग दुबई के एक गिरोह से जुड़े हैं जो ऑनलाइन ठगी का काम करते हैं।

दुबई के गैंग ऑनलाइन मीडियम से एक्टिव रहते हैं। कॉल सेंटर के माध्यम से ये लोग शेयर ट्रेडिंग और शेयर मार्केटिंग के नाम पर लोगों को ठगते हैं। ये शातिर अपराधी लोगों को करोड़पति बनाने का झांसा देकर उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ जाते हैं।

End Of Feed