उज्जैन में एक घर से मिलीं 4 लाशें, दो मासूम बच्चों सहित मौत के आगोश में गया पूरा परिवार

Ujjain Family Suicide: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर से चार यानी पूरे परिवार की लाशें मिलीं।

प्रतीकात्मक फोटो

Ujjain MP Suicide News:उज्जैन से गुरूवार को एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई यहां एक मकान में एक व्यक्ति फांसी पर लटकता मिला है वहीं उसकी पत्नी और दो बच्चों की लाश जमीन पर मिली है, घटना की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने आत्महत्या की है वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की गहराई से जांच की बात कह रही है।

मृतक अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था

जानकारी के अनुसार मनोज राठौर नाम व्यक्ति मजदूरी करता था और अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था। गुरुवार को सुबह इसके घर के दरवाजे नहीं खुले, इसपर पड़ोसियों को आशंका हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई उनके आने के बाद दरवाजा खुलने पर भीतर का जो दृश्य था वह बड़ा ही भयावह था।

End Of Feed