धुले: खत्म हो गया परिवार! पति-पत्नी और 2 बच्चों की मिलीं सड़ी-गली डेडबॉडी; आत्महत्या-या हत्या?

महाराष्ट्र के धुले जिले में घर से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। पति फांसी के फंदे से लटका मिला तो पत्नी और 2 बच्चों की के शव जमीन पर पड़े मिले हैं।

धुले: जिले में गुरुवार को एक दम्पति और उनके दो बच्चे अपने घर में मृत पाये गये। एक अधिकारी ने बताया कि प्रमोद नगर इलाके की समर्थ कॉलोनी में घटी यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रकाश में आई, जब कुछ पड़ोसियों ने परिवार के बंगले से तेज गंध महसूस की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बंगले के अंदर प्रवीण सिंह गिरासे (53), उनकी पत्नी दीपांजलि (47) और उनके बच्चों मितेश (18) और सोहम (15) के सड़े हुए शव मिले। प्रवीण सिंह का शव छत से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे फर्श पर मृत पाए गए।

पत्नी और बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीण सिंह का शव फंदे से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे फर्श पर मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि कोई पत्र नहीं मिला है। पड़ोसियों के अनुसार पिछले दो दिनों से घर में कोई हलचल नहीं देखी गई थी। अधिकारी ने बताया कि धुले के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम से पता चला है कि पत्नी और दोनों बच्चों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। गिरासे की लामकनी गांव में कीटनाशक बेचने की दुकान थी, जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका थीं और बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।

मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गिरासे और अन्य परिवार के तीन अन्य सदस्यों मे आत्महत्या की है या नहीं तथा ऐसा कदम उठाने के पीछे क्या कारण है। देवपुर पश्चिम पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

End Of Feed