ममता हुई शर्मसार... नवजात बेटी की गला दबाकर मां ने की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला ने चौथी बार बेटी होने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बैग में छिपाकर उसे पास की छत पर फेंक दिय। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Delhi Crime

दिल्ली में मां ने ली बच्ची की जान

Delhi Crime: ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना दिल्ली के ख्याला इलाके से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक मां ने अपनी ही 6 दिन की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।। बता दें, ये महिला की चौथी बार बेटी थी। महिला ने हत्या के बाद बच्ची की बॉडी को बैग में छिपा कर पड़ोस के मकान की छत पर रख दिया। महिला ने पुलिस को बच्ची के गायब होने की जानकारी दी। पूछताछ के दौरान पुलिस को माँ के व्यवहार पर शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ। जिसके बाद माँ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। और बताया कि ये उसकी चौथी बेटी थी। समाज के तानों से तंग आकर उसने अपनी इस नवजात बेटी की गुस्से में आकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मां की मानसिक स्थिति को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।

पुलिस को तलाशी के दौरान मिला नवजात का शव

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने महिला की पूरी बात सुनने के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी की जांच करने और आसपास के सभी घरों और इलाके की जांच के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस की तलाश के दौरान महिला ने कहा कि उसे अपने टांके हटवाने के लिए अस्पताल जाना है। उसकी यह बात पुलिस को अजीब जरूर लगी, लेकिन उसकी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए पुलिस ने उसे रोका नहीं। इसी बीच तलाशी के दौरान बगल के घर की छत पर एक बैग मिला। बैग खोलते ही पुलिस सन्न रह गई। उसके अंदर तो 6 दिन की बच्ची थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच, पूछताछ करने के दौरान महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited