Old Man: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग बनकर कनाडा जा रहा था 24 साल का युवक, ऐसे खुल गई पोल

CISF Nabs 24 Year Old Man at IGI: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से CISF ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया है, जो 67 साल का वरिष्ठ नागरिक बनकर कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से CISF ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया

CISF Nabs 24 Year Old Man at IGI Delhi: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 वर्षीय युवक को पकड़ा गया है जो कथित तौर पर बुजुर्ग का हुलिया बनाकर कनाडा जा रहा था।उन्होंने बताया कि बाल और दाढ़ी रंगकर पहुंचे यात्री गुरु सेवक सिंह को मंगलवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर रोका गया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

अधिकारी के अनुसार संदिग्ध गतिविधियों के चलते सीआईएसएफ कर्मियों ने पहले उस व्यक्ति की जांच की। उसने पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए खुद को 67 वर्षीय रशविंदर सिंह सहोता बताया। अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर कनाडा के विमान में सवार होना था।

End Of Feed