Delhi-NCR के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, खाली कराए गए स्कूल, गृह मंत्रालय ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है। स्कूल को पूरी तरह खाली कराया गया है। यहां दिल्ली पुलिस का बम स्क्वॉड भी पहुंच गया।

स्कूलों को बम की धमकी

Bomb Threat in Delhi School Today: दिल्ली-एनसीआर के कई नामी-गिरामी स्कूलों सहित करीब 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई है। सबसे पहले दिल्ली के संस्कृति स्कूल में आज सुबह बम की धमकी का एक ईमेल मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और स्कूल की सघन तलाशी ली गई। संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है। स्कूल को पूरी तरह खाली कराया गया है। यहां दिल्ली पुलिस का बम स्क्वॉड भी पहुंच गया और तलाशी शुरू कर दी। इसके बाद बाकी कई स्कूलों से धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना आने लगी। इसके बाद सभी स्कूलों को खाली करवा लिया गया।

इन स्कूलों को मिली बम की धमकीसंस्कृति स्कूल के अलावा दो और स्कूलों को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मयूर विहार के मदर मैरी और द्वारका डीपीएस को भी ऐसी ही धमकी मिली है।इसके अलावा डीपीएस नोएडा को भी बम की धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली के पुष्पविहार में एमटी स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली है। पूर्वी दिल्ली के एक और स्कूल DAV श्रेष्ठ विहार को भी बम से उड़ने की धमकी आई है। धमकियों के बाद स्कूल परिसरों को पूरी तरह खाली करा लिया गया।

गृह मंत्रालय ने कहा, घबराएं नहींदिल्ली के कुछ स्कूलों को धमकी भरे मेल के संबंध में गृह मंत्रालय ने भी बयान जारी किया। गृह मंत्रालय ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा लगता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

पुलिस ने दिया अपडेटखास बात ये है कि ये सभी स्कूल हाई प्रोफाइल माने जाते हैं। इस घटना के बाद दिल्ली और नोएडा के स्कूलों की सघन तलाशी का अभियान चलाया गया। पुलिस के बड़े अधिकारी स्कूलों में पहुंच गए। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई स्कूलों को मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है। इसमें BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक ही मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि सभी स्कूलों को एक जैसी ही मेल मिली है। धमकी के मेल के आखरी में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा हुआ है जो रूस की तरफ इशारा करता है। पर जरूरी नही है कि सभी मेल रूस में बैठकर स्कूलों को भेजी गई हों। भारत मे बैठकर भी ऐसी साजिश की जा सकती है।

End Of Feed