Delhi: लॉरेंस बिश्नोई के बाद दिल्ली में बम्भीहा गैंग की भी एंट्री, रानी बाग में बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग
Delhi Crime News: दिल्ली में ताजा मामला रानी बाग इलाके का है, जहां बम्भीहा गैंग के शूटर्स ने एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की है। मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।
Delhi Firing
Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अभी तक बड़ी वारदातों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आता था। हालांकि, अब दिल्ली में लॉरेंस गैंग के विरेाधी बम्भीहा गैंग ने भी दिल्ली में एंट्री की है। ताजा मामला रानी बाग इलाके का है, जहां बम्भीहा गैंग के शूटर्स ने एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की है।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि बम्भीहा गैंग या किसी अन्य की तरफ से अभी तक एक्सटॉर्शन को लेकर कोई कॉल नही आया है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है और फायरिंग करने वाले शूटर्स की भी पहचान की जा रही है।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे शूटर्स
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, रानी बाग इलाके स्थित बिजनेस मैन के घर पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई। फारिंग के बाद शूटर्स एक पर्ची छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई पर्ची पर बम्भीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट- मोहित ओम)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited