Delhi Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से किडनैपर ने बच्चों समेत चुराई कार, मांगी 50 लाख की फिरौती; जानें क्या है पूरा मामला

Delhi Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यहां रोड पर खड़ी कार को एक बदमाश ने दो बच्चों समेत किडनैप कर लिया। दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों और कार को बरामद कर लिया है। बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Delhi Crime

दिल्ली में बदनाश ने बच्चों समेत चुराई कार

Delhi Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक दम्पति लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर मौजूद हीरा स्वीट मे मिठाई लेने अंदर गए और बाहर गाड़ी मे अपने दो बच्चो को छोड़कर चले गए। इसी दौरान कार चोर बच्चो समते गाड़ी को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने 3 घंटे तक उस गाड़ी की लताश और पीछा कर गाड़ी को सकुशल बच्चो समेत रिकवर किया।

जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले में दिल्ली पुलिस को शुक्रवार शाम 10:30 बजे जानकारी मिली कि एक किडनैपर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी चुराकर फरार हो गया और गाड़ी मे दो बच्चे भी है। जिसमे एक 11 साल बच्च्ची और एक 3 साल का बच्चा है। पुलिस को जानकारी मिलते ही पूरे ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्टाफ को एक्टिव किया गया और कार की GPRS लोकेशन का पीछा करना शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस की 20 गाड़ियों ने अलग-अलग डायरेक्शन से इस कार को घेरा और करीब 3 घंटे के बाद समयपुर बादली से गाड़ी को सकुशल बच्चों समेत रिकवर किया।

फरीदाबाद का रहने वाला है परिवार

पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद का रहने वाला परिवार दिल्ली के कडकडूमा में शिव टिक्की की दुकान पर आया था और वहां से हीरा स्वीट मिठाई लेने गया था। उस दौरान गाड़ी में बच्चे बैठे थे, लेकिन 5 मिनट बाद जब परिवार बाहर आए तो उनकी गाड़ी और बच्चे दोबो गायब थे। किडनैपर गाड़ी मे ये बोलकर बैठा था कि वो कार को पार्किंग मे खड़ा करने ले जा रहा है। उसके बाद हथियार दिखाकर बच्चो को धमकाया और बच्च्ची से उसके पिता का नंबर लेकर उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने किडनैपर के नंबर को भी सर्विलांस पर लिया और उसकी लोकेशन पुलिस को मिलने लगी जिसके बाद पुलिस की करीब 20 गाड़ियों ने पीछा कर बच्चो और गाड़ी को सकुशल बरामद किया। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन के दौरान बच्चो के पिता भी उनके साथ थे। किडनैपर अपने पीछे पुलिस को देख गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया है लेकिन उसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited