Delhi Crime News: महिला के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, ई-रिक्शा चालक ने की थी घिनौनी करतूत

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को 26 मई को शाम के वक्त कॉल मिली थी कि गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे एक महिला के सिर से खून निकल रहा है, उसके साथ एक छोटा बच्चा है और उसके साथ किसी ने मारपीट की है। जांच करने पर पुलिस को पता चला किया महिला के साथ बलात्कार किया गया है।

Delhi Crime News

महिला के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में एक मोहम्मद उमर उर्फ घुंचु नाम के बैटरी रिक्शेवाले को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाना कोतवाली टीम को 26 मई को शाम के वक्त कॉल मिली थी कि गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे एक महिला के सिर से खून निकल रहा है, उसके साथ एक छोटा बच्चा है और उसके साथ किसी ने मारपीट की है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 25 साल की एक महिला अपने 3 साल के बच्चे के साथ खून में सनी है। पुलिस उसे अरुणा आसिफ अली हॉस्पिटल ले गई जहां उसने ईलाज के दौरान बताया कि वो अपने पति के साथ पंजाब जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी वहां उसने अपने पति को प्लेटफॉर्म पर छोड़ा और वो कुछ सामान खरीदने के लिए अपने बेटे के साथ सदर बाजार चली गई।

गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे दिया वारदात को अंजाम

वहां से वापस स्टेशन आने के लिए उसने एक बैटरी रिक्शा लिया। इसी दौरान रिक्शेवाले ने उस कुछ पीने के लिए दिया जिसके बाद वो बेहोश हो गई और रिक्शेवाला उसे गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया और उसके सिर पर चोट भी मारी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए सदर बाजार से लेकर यमुना खादर के इलाके तक 500 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और उसकी मदद से आरोपी बैटरी रिक्शे चालक तक पहुंचे। मोहम्मद उमर नाम का आरोपी रिक्शेवाला LNJP हॉस्पिटल के पीछे बनी झुग्गियों में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में शामिल बैटरी रिक्शा और पीड़ित महिला का मोबाइल बरामद किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited