दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या, रिहायशी इलाके में युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

Delhi Crime News: दिल्ली में चाकू गोदकर एक युवक के हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते दो बदमाशों के गुटों में झड़प हो गई। चाकूबाजी हुई और एक युवक की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सांकेतिक तस्वीर।

Delhi Murder News: देश की राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। दो अपराधियों के गुटों में आपसी रंजिश के चलते झड़प हो गई। वर्चस्व की ये लड़ाई लाठी डंडों से शुरू हुई। झड़प के दौरान अपराधियों ने एक युवक को चाकू से गोदकर मार डाला।

संबंधित खबरें

वारदात के बाद आरोपी मौके से हुए फरार

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि तीन आरोपियों ने तीन दोस्तों पर लाठी-डंडों से अटैक कर दिया। इस झड़प में दिन युवकों को गंभीर चोट आई, एक पर चाकू से हमला किया गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है। इस झड़ में 18 वर्षीय सोनू और 19 वर्षी प्रशांत घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed