Delhi Crime: जमीन कब्जाकर वसूली करने के आरोप मे एडवोकेट गिरफ्तार, प्रॉपर्टी को लीज पर लेकर करता था फर्जीवाड़ा

पुलिस की जांच के दौरान बाद कुछ चौकाने वाली बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने सिकन्दर की गिरफ्तारी की और उसे पिछले शनिवार को 3 दिन रिमांड पर लिया हालांकि 17 अक्टूबर को कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर सिकंदर बहल नाम के एक वकील को गिरफ्तार किया

दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने मीना चावला नाम की एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर सिकंदर बहल नाम के एक वकील को गिरफ्तार किया है। मीना चावल ने सिकंदर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मार्च महीने में एक शिकायत थी जिसमे पुलिस ने ipc धारा 406/34 के तहत एफआईआर दर्ज की। मैदान गढ़ी थाने में पुलिस ने सिकंदर के खिलाफ दो और FIR दर्ज की जिसमे सिकंदर के खिलाफ एक fir में 379/42/ 43 IPC और दूसरी IPC 120b/ 406 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

सिकंदर पर आरोप है कि वो संपति को किराए पर या लीज पर लेकर उसके बाद कागजो में हेराफेरी करके पैसे एठने का काम करता था। उसके खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है।

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक फ़्लेयर्स बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड और बेस्टो इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच 14/09/2018 को हुए समझौते से जुड़े दस्तावेज से बहल और उसके परिवार द्वारा की गई एक और जबरन वसूली का मामला प्रकाश में आया। जिसमें उसने एक मकान मालिक के साथ धोखाधड़ी करते करोड़ों रुपए हड़प लिए थे।

End Of Feed