Delhi Crime: मोहपाश में फंसा कर पैसे ऐंठने वाले तीन फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Delhi Crime news: पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया, जहां उन्होंने हिरासत से भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
प्रतीकात्मक फोटो
Delhi Crime news: दिल्ली के कंझावला इलाके में मोहपाश में फंसा कर लोगों से जबरन वसूली करने वाले फर्जी पुलिसकर्मियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को यह दावा किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस के तीन फर्जी पहचान पत्र और दिल्ली पुलिस के मुख्य आरक्षक की वर्दी भी बरामद की गई।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने बताया, 'तिलक नगर के नीरज त्यागी उर्फ धीरज उर्फ धीरू, कराला के आशीष माथुर और खरखौदा के दीपक उर्फ साजन को बुद्ध विहार नाला, मुख्य कंझावला रोड के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।'
उन्होंने बताया कि द्वारका जिले के बिंदापुर में महापोश मामले में नीरज और दीपक वांछित थे।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस साल अगस्त में एक अज्ञात लड़की ने 60 वर्षीय चिकित्सक से टेलीफोन पर बात की थी।उन्होंने बताया कि लड़की ने चिकित्सक से बातचीत की और कुछ दिनों बाद उसने चिकित्सक को अपने घर बुलाया और कहा कि उसकी मां बीमार है।अधिकारी ने बताया, 'लड़की के बुलाने पर चिकित्सक पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित उसके घर गए।'
ये भी पढ़ें- मुंबई में ठगों ने निजी कंपनी के मालिक को बनाया शिकार, सिम स्वैप के जरिए साढ़े सात करोड़ की ठगी
पुलिस ने एक बयान में कहा कि इसके बाद लड़की ने चिकित्सक की शर्ट के बटन खोले। इसके तुरतं बाद ही वहां पुलिस की वर्दी में दो लोग सहित चार व्यक्ति घुस आए।इसमें कहा गया कि लड़की वहां से फरार हो गई और चारों लोगों ने चिकित्सक को पकड़ लिया। उन्होंने चिकित्सक को आपराधिक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देकर कथित तौर पर नौ लाख रुपये वसूले।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, शातिर ऐसे लगाते थे चूना
भाटिया ने बताया कि चिकित्सक ने बिंदापुर की स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन नीरज और दीपक फरार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
नोएडा में इंजीनियर ने की आत्महत्या, लिव-इन पार्टनर के तानों से तंग आकर उठाया ये बड़ा कदम
पहले औरत बन मर्दों को रिझाता, संबंध बनाता और फिर मांगता पैसे, नहीं देने पर ले लेता जान; पंजाब में सीरियल किलर की दहशत
भाई का कत्ल, फांसी पर लटकाए जाएंगे बाप-बेटे! कोर्ट ने कहा...
बॉस के साथ पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो बौखलाया पति, दे दिया तलाक
फर्जी कागजों पर जंगलों के रास्ते दिल्ली लाए जा रहे हैं बांग्लादेशी, दिल्ली पुलिस ने 11 को किया गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited