Delhi Crime: दिल्ली में खून की होली! मुंडका में दिन दहाड़े हुई चाकूबाजी, 2 की मौत, 5 घायल
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद पैदा हो गया और बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद चाकूबाजी हुई और सात लोग घायल हो गए। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है और बाकी लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।
दिल्ली के मुंडका में चाकूबाजी (प्रतीकात्मक फोटो)
बुधवार की घटना
दिल्ली पुलिस को बुधवार दोपहर को इस घटना के बारे में सूचना मिली। पुलिस को कुछ ही मिनटों के अंदर तीन बार इस घटना को लेकर फोन किया गया। पहले झगड़े, फिर चाकूबाजी और फिर मर्डर को लेकर फोन आया। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दो लोगों के बीच झगड़ा
पुलिस ने कहा कि झगड़ा फ्रेंड्स एन्क्लेव मुंडका के गली नंबर 14 निवासी सोनू और अभिषेक के बीच हुआ था। पुलिस ने कहा कि अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू पर हमला किया और उसे चाकू मार दिया। साथ ही बीच-बचाव करने वालों को भी उन्होंने घायल कर दिया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुल सात लोग घायल
कुल सात लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सोनू और नवीन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अभिषेक और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य तीन घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।
जांच शुरू
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जा रही है। मौके पर क्राइम व एफएसएल टीम को बुलाया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा- "ये लोग मुंडका इलाके में एक नमकीन कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते हैं। हमले का प्रारंभिक कारण साफ नहीं है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
खूनी खेल खेलने वाले अरशद ने 10 बार देखी थी ये हिंदी फिल्म, लखनऊ में मां-बहनों को उतारा था मौत के घाट
महाराष्ट्र के जलगांव में 2 गुटों के बीच पथराव-आगजनी, लगाया गया कर्फ्यू
महाराष्ट्र: बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.25 करोड़ रुपये ठगे, ऐसे शिकंजे में फंसाया
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
'स्पाइडर-मैन' की तरह दीवार फांदता था ये चोर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार; सुलझे पांच मामले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited