Delhi Crime: दिल्ली में खून की होली! मुंडका में दिन दहाड़े हुई चाकूबाजी, 2 की मौत, 5 घायल

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद पैदा हो गया और बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद चाकूबाजी हुई और सात लोग घायल हो गए। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है और बाकी लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

दिल्ली के मुंडका में चाकूबाजी (प्रतीकात्मक फोटो)

Delhi Crime: दिल्ली में होली के मौके पर 'खून की होली' खेली गई है। मुंडका इलाके में होली के मौके पर जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में पांच लोग घायल भी हो गए हैं।

बुधवार की घटना

दिल्ली पुलिस को बुधवार दोपहर को इस घटना के बारे में सूचना मिली। पुलिस को कुछ ही मिनटों के अंदर तीन बार इस घटना को लेकर फोन किया गया। पहले झगड़े, फिर चाकूबाजी और फिर मर्डर को लेकर फोन आया। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

End Of Feed