Delhi: जामिया के दो छात्र गुटों में हिंसक झड़प, दोस्त को देखने पहुंचा अस्पताल तो दूसरे गुट ने मारी गोली

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में हुए विवाद को लेकर गुरुवार रात करीब 8:50 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी।

मुख्य बातें
  • जामिया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुट आपस में ही भिड़े
  • छात्र को होली फैमिली अस्पताल में दूसरे गुट के छात्र ने गोली मारी
  • मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी

New Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल ( Holy Family Hospital) में गुरुवार शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के एक छात्र को एक अन्य छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, रात करीब 8:50 बजे सूचना मिली कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में झगड़ा हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Delhi Police) ने कहा कि उनकी जांच के आधार पर पता चला कि लड़ाई में छात्रों के दो समूह शामिल थे।

संबंधित खबरें

दो गुटों के बीच लड़ाईअधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरदहन गांव के एक 26 वर्षीय छात्र नोमान चौधरी के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि नोमान चौधरी का सहयोगी नौमान अली अपने दोस्त को देखने अस्पताल गया था। इस बीच, दूसरे समूह का सदस्य जलाल, जो हरियाणा के मेवात का रहने वाला है, अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया और आपातकालीन वार्ड के बाहर नौमान अली पर गोली चला दी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed