Delhi Kanjhawala PM Report: कंझावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ ये 'अहम खुलासा', भारी सुरक्षा के बीचअंतिम संस्कार
Kanjhawala case post mortem report:दिल्ली के कंझावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, बताया जा रहा है कि निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है।
मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं
- मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं
- मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने से हुई
- 'सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं'
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि युवती को लगी कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देती है।सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का मानना है कि उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।युवती का पोस्टमार्टम सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज परिसर में एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया।
संबंधित खबरें
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए कहा, 'सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंचने के परिणामस्वरूप रक्स्राव हुआ और आघात लगा। सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं।'
उन्होंने कहा, 'साथ ही, रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कोई भी चोट यौन उत्पीड़न का साक्ष्य नहीं देती है। अंतिम रिपोर्ट आने वाले समय में प्राप्त होगी। मामले की जांच जारी है।'
Car युवती को 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई
उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। उसका शव कंझावला इलाके में मिला था।कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पर हालांकि मामले में 'ढुलमुल जांच' करने का भी आरोप लगा।
पांच आरोपियों को 3 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
एक स्थानीय अदालत ने सभी पांच आरोपियों को सोमवार को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों ने चिकित्सकों का हवाला देते हुए कहा कि हालांकि, अंतिम रिपोर्ट रासायनिक विश्लेषण और जैविक नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का भी मानना है कि सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में चोट लगने के चलते युवती की मौत हुई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
झारखंड में 51 मामलों में वांटेड दो लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
पति-पत्नी को फांसी की सजा, मां-बाप, भाई-भाभी, भतीजे-भतीजी की हत्या कर खेला था खूनी खेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited