Delhi Kanjhawala PM Report: कंझावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ ये 'अहम खुलासा', भारी सुरक्षा के बीचअंतिम संस्कार

Kanjhawala case post mortem report:दिल्ली के कंझावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, बताया जा रहा है कि निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है।

मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं

मुख्य बातें
  1. मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं
  2. मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने से हुई
  3. 'सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं'

Delhi Kanjhawala Accident Case PM Update Report: दिल्ली के कंझावला केस में मंगलवार को लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आ गई है, बताते हैं कि प्रारंभिक मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं, उसकी मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने तथा आघात पहुंचने के चलते हुई, वहीं भारी सुरक्षा के बीच लड़की का अंतिम संस्कार किया गया।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि युवती को लगी कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देती है।सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का मानना है कि उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।युवती का पोस्टमार्टम सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज परिसर में एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed