Kanjhawala Case Update: न्यू ईयर मनाने मुरथल से लौट रहे थे, रास्ते में शराब का दौर भी चला फिर स्कूटी को मारी टक्कर

Delhi Kanjhawala Girl Accident update:कंझावला में स्कूटी सवार एक युवती की मौत के मामले में जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी नया साल मनाने मुरथल गए वहां से लौटते समय शराब पी गई फिर देर रात स्कूटी को टक्कर मारने से युवती की जान चली गई।

Delhi Kanjhawala Girl Accident update

कंझावला में स्कूटी सवार एक युवती की भयानक मौत मामले में खुलासे हो रहे हैं

मुख्य बातें
  1. मुरथल जाने और आने के दौरान गाड़ी में शराब का दौर चल रहा था
  2. गाड़ी चलाने वाले को लगा भी की कुछ फंसा हुआ है लेकिन बाकियों ने कहा कुछ नहीं है
  3. जिससे गाड़ी ली थी उसे गाड़ी वापस की और उसे बता भी दिया की एक्सीडेंट हुआ है
दिल्ली के कंझावला में स्कूटी सवार एक युवती की भयानक मौत मामले में खुलासे हो रहे हैं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी अमित अपने दोस्त की गाड़ी लेकर आया और इस सब ने मिलकर प्लान किया कि न्यू ईयर की पार्टी की जाए। मुरथल जाने के लिए तय किया गया। मुरथल पर बहुत भीड़ होने के कारण खाना नहीं मिला। इसके बाद पांचों वापस आ गए।

करीब ढाई बोतल शराब पी गई!

मुरथल जाने और आने के दौरान गाड़ी में शराब का दौर चल रहा था। सभी शराब पी रहे थे, सूत्रों की माने तो करीब ढाई बोतल शराब पी गई। वापसी में पीरागढ़ी के पास खाना खाया, पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जब मनोज मित्तल को घर छोड़ने जा रहे थे तब स्कूटी से आमने सामने टक्कर हुई। 2 से ढाई बजे के बीच हुई टक्कर।

लड़की तभी गाड़ी में फंस गई
टक्कर के बाद स्कूटी गाड़ी के सामने थी, गाड़ी को बैक किया गया और गाड़ी निकाल ली। लड़की तभी गाड़ी में फंस गई थी। इस दौरान गाड़ी चलाने वाले को लगा भी की कुछ फंसा हुआ है। लेकिन बाकियों ने कहा कुछ नही है और गाड़ी चलाते रहे। मिथुन लेफ्ट साइड में बैठा था जब गाड़ी ने यूटूर्न लिया तो उसे लड़की का हाथ नज़र आया तब गाड़ी रोकी, तभी लड़की नीचे गिर गई। सबने नीचे उतर कर देखा और वहां से फरार हो गए।

ये नहीं बताया कि कितना बड़ा एक्सीडेंट हुआ है
जिससे गाड़ी ली थी उसे गाड़ी वापस की और उसे बता भी दिया की एक्सीडेंट हुआ है लेकिन ये नहीं बताया कि कितना बड़ा एक्सीडेंट हुआ है।ये सब बातें आरोपियों ने अपने बयान में बताई है जिनको पुलिस वेरीफाई कर रही है।

कंझावला मामला , FIR कॉपी के मुताबिक-

केस सुबह 5 बजे दर्ज किया गया
एक्सीडेंट का समय 1 जनवरी की सुबह 2 बजे
वारदात का टाइम पीरियड सुबह 2 बजे से 4 बजे
मौके पर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और एक जूता मिला था
स्कूटी रेखा नाम की महिला के नाम थी ,उसने ये स्कूटी 5 साल पहले बेच दी थी
स्कूटी की जांच के दौरान पता चला की कंझावला के जोंटी गांव के पास एक लड़की की न्यूड डेड बॉडी मिली है
इसे लेकर वहां 3 पीसीआर कॉल हुई
मौके पर पहुंचकर वहां पुलिस ने फोटो लिए और शव को अपने कब्जे में लिया
पता चला की वारदात में Car No. DLBCAY 6414 बलीनो घटना में शामिल है
फिर लडकी को मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले गए
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कार के नंबर की जांच के दौरान पता चला की ये लोकेश नाम के शख्स की है
गाड़ी के मालिक लोकेश के बताया की गाड़ी उसके जीजा आशुतोष के पास है जो रोहिणी में रहते हैं
आशुतोष ने बताया की उसकी गाड़ी उसके दोस्त दीपक खन्ना और अमित खन्ना 31 जनवरी की शाम 7 बजे ले गए थे
सुबह समय करीब 05:00 AM पर वापस एक्सीडेंट (accidental) हालत में खड़ी करके गए है अमित दीपक ने आशुतोष को बतलाया कि उन्होंने drink कर रखी थी, कृष्णा बिहार ( Krishan Vihar) मे एक scooty सवार लडकी का accident कर दिया था वे सभी डर कर वहाँ से कंझावाला (Kanjhawla) की तरफ भाग गए थे
आशुतोष ने दीपक व अमित को कार के पास बुला लिया जिस पर दीपक ने SI Umesh No. D-6615 साहब को बताया कि वह गाडी चला रहा था और मनोज मित्तल उसके side वाली सीट पर आगे बैठा था और पीछे बीच मे मिथुन, कृष्णा और मनोज मित्तल के पीछे वाली सीट पर अमित बैठा था।
Krishan Vihar मे शनि बाजार रोड पर एक स्कूटी पर लडकी का कार से उन्होंने accident कर दिया था और स्कूटी पर सवार लड़की गिर गई थी तो वे डर के मारे वहां से कंझावाला की तरफ भाग गए थे और उन्होंने गाडी Kanjhawala Road पर Near Jonti village रोकी तो गाड़ी के नीचे स्कूटी वाली लडकी दिखाई दी जो वे सभी लड़की को वहीं छोडकर वापस डर के मारे अपने दोस्त Ashutosh के घर पहुँचे और वहाँ गाड़ी खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited