Kanjhawala Case: लड़की को कार से घसीटने के मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत मांगी रिपोर्ट

Delhi Kanjhawala Girl Accident update: कंझावला में युवती की मौत के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वे जल्द रिपोर्ट तैयार करें और उचित कार्रवाई करें।

amit shah on Kanjhawala Girl Accident

कंझावला में युवती की मौत के मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट

मुख्य बातें
  1. गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंपे
  2. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में दिखा
  3. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्हें कोर्ट में पेश किया गया

दिल्ली में स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना के एक दिन बाद बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस बलात्कार के मामले को दुर्घटना मानकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है वहीं इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि वे इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें तुरंत सौंपे।

वहीं इससे पहले कंझावला इलाके में कार से घसीटकर लड़की की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने बयान दिया पुलिस ने सोमवार को कहा कि मृतक लड़की अंजली की बॉडी करीब 47 मिनट तक कार में घसीटी जाती रही लेकिन इस दौरान किसी ने भी कार को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि, पुलिस का दावा है कि 31 दिसंबर एवं एक जनवरी की दरम्यानी रात राजधानी की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की अत्यधिक तैनाती थी। इस घटना के बारे में शिकायत और अपनी कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया है।

पांचों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि 23 साल की लड़की जो कि 31 दिसंबर की रात अपने घर लौट रही थी, एक कार से टक्कर होने के बाद वह उसके नीचे आ गई। रिपोर्टों के मुताबिक कार उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब चार किलोमीटर तक घसीटती रही।

'तो आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का केस भी दर्ज होगा'

गिरफ्तार युवकों की पहचान 26 साल के दीपक खन्ना, 25 साल के अमित खन्ना , 27 साल के कृष्ण, 26 साल के मिथुन और 27 साल के मनोज मित्तल के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी पांचों आरोपियों की पांच दिनों की हिरासत मांगी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि लड़की के साथ रेप साबित हो जाता है तो आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का केस भी दर्ज होगा।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे 'दुर्लभतम अपराध' करार दिया और घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस 'अमानवीय' अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है।पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर नए आरोप जोड़े जा सकते हैं।

लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

युवती की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सुल्तानपुरी थाने के बाहर एकत्र हो गए और यातायात जाम कर दिया। इस घटना का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि युवती के शव को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक घसीटा गया।

एक वीडियो में युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में दिखा

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में दिखा और उसके पैर भी टूटे थे। इसके बाद ये आरोप भी लगाए जाने लगे कि युवती के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह एक हादसा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited