जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने को लेकर हुए झगड़े में दोस्त की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
जांच के दौरान टीम ने कश्मीरी गेट थाने के खोया मंडी, मोरी गेट के पास 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। किस तरह आरोपी को धरा गया जानिए।
दिल्ली में युवक की हत्या
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
संबंधित खबरें
डीसीपी ने बताया कि उत्तरी जिले की अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL)टीम को मौके पर बुलाया गया और दोनों टीमों द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर निरीक्षण के बाद, शव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद अपराधी का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई। जांच के दौरान टीम ने कश्मीरी गेट थाने के खोया मंडी, मोरी गेट के पास 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित की पहचान के लिए स्थानीय खुफिया विभाग को तैनात किया गया और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। पीड़ित की पहचान ग्राम रुदुरपुरा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार शुक्ला के रूप में हुई। डीसीपी मीणा ने बताया कि वह खोया मंडी में राकेश तोमर की दुकान पर काम करता था और खोया मंडी के पास मोरी गेट पर स्थित रेन बसेरा में रहता था।
IMEI नंबर से मिला सुराग
तब पीड़ित के मोबाइल फोन का IMEI नंबर के विश्लेषण के दौरान यह पाया गया कि एक मोबाइल नंबर कभी-कभार इस्तेमाल किया जाता था। यह बिहार के मधेपुरा के घोषई चौसा निवासी राजेश से संबंधित था। जांच के दौरान एक व्यक्ति सामने आया और उसने बताया कि पीड़िता को आखिरी बार राजेश के साथ देखा गया था। यह भी पता लगा कि पीड़ित प्रमोद कुमार शुक्ला और राजेश दोस्त थे और दिल्ली के मोरी गेट पर खोया मंडी के पास स्थित रेन बसेरा में एक साथ रहते थे।
दोनों के बीच हुआ था पार्क में झगड़ा
यह भी पता चला कि राजेश और प्रमोद कुमार शुक्ला के बीच 17 जनवरी को डीडीए पार्क, मोरी गेट में झगड़ा हुआ था। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि राजेश 17 जनवरी को इलाका छोड़कर कहीं और चला गया है। तकनीकी निगरानी के आधार पर राजेश का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया और सीडीआर और मोबाइल नंबर की लोकेशन का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद उसे 26 जनवरी को पटना, बिहार से पकड़ा गया और कश्मीरी गेट थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश कुमार ने कबूल किया कि प्रमोद कुमार शुक्ला उसका दोस्त था और वह उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था, जिससे मजबूर होकर उसने प्रमोद की हत्या कर दी।
अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा दोस्त
17 जनवरी को वह प्रमोद के साथ खोया मंडी के पीछे डीडीए पार्क में एक सुनसान जगह पर बीयर पी रहा था। प्रमोद शुक्ला उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब उसने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से इनकार किया, तो उसके और प्रमोद के बीच झगड़ा हुआ और उसने प्रमोद की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने प्रमोद की जेब से 18,500 रुपये और उसका मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल फोन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 400 रुपये में बेच दिया। इसके बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रेन के जरिए पंजाब के अमृतसर चला गया। पंजाब के अमृतसर पहुंचने के बाद उसने शुक्ला से लूटे गए पैसों से 10,000 रुपये में एक मोबाइल फोन खरीदा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला
चेन्नई में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अटेंडेंट ने मारा चाकू, ताबड़तोड़ किए 7 वार
फेमस होने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को दे दी धमकी, अब मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से लिया उठा
बरेली : एक के बाद एक दो बेटों की हत्या का दुख नहीं झेल पाई मां, सदमे से हुई मौत, शव रखकर विरोध-प्रदर्शन
Baba Siddique Murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य शूटर गिरफ्तार, स्नैपचैट पर रची थी हत्याकांड की साजिश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited