पत्नी बार-बार भाग जाती थी इसलिए मार डाला, आरोपी ने 70 हजार रुपये में खरीदा था

Delhi Crime News: आरोपी पति धर्मवीर से जब उसकी स्वीटी के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने 70 हजार रुपये में उसे खरीदकर शादी की थी। स्वीटी महिनों के लिए गायब हो जाती थी। आरोपी ने बताया, यही कारण है कि उसकी हत्या कर दी।

Delhi Crime News

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की थी, जिसके बाद उसने महिला की लाश को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के फतेहपुर बेरी के एक वन क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पति धर्मवीर के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसके साथी अरुण और सत्यवान ने हत्या में उसकी मदद की थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान स्वीटी के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

70 हजार रुपये में खरीदी थी पत्नी

संबंधित खबरें
End Of Feed