दिल्ली में अब शराब के बाद दवा घोटाला? CBI जांच की सिफारिश, नपेंगे केजरीवाल के मंत्री
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ‘‘गुणवत्ता मानक परीक्षणों में विफल’’ और ‘‘जीवन को खतरे में डालने की क्षमता’’ वाली दवाओं की कथित आपूर्ति की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश की है।
दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले की कहानी सामने आ रही है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल खुद ईडी के रडार पर हैं, सीबीआई पूछताछ कर चुकी है, सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। अब दवा घोटाले की कहानी सामने आई है। खबर है कि दिल्ली में नकली दवाईयां सप्लाईं की जा रही हैं।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन शीशमहल पार्ट-3: मकराना की जगह लगा वियतनाम का मार्बल, ठेकेदार को मिला एक्स्ट्रा पेमेंटसंबंधित खबरें
सीबीआई जांच की सिफारिश
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ‘‘गुणवत्ता मानक परीक्षणों में विफल’’ और ‘‘जीवन को खतरे में डालने की क्षमता’’ वाली दवाओं की कथित आपूर्ति की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश की है। उपराज्यपाल ने अपने नोट में कहा कि दिल्ली स्वास्थ्य सेवा (डीएचएस) के तहत केंद्रीय खरीद एजेंसी (सीपीए) द्वारा खरीदी गई ये दवाएं दिल्ली सरकार के अस्पतालों को आपूर्ति की गईं और हो सकता है कि इन्हें मोहल्ला क्लीनिक को भी आपूर्ति की गई हो। संबंधित खबरें
भाजपा की मांग
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में भारद्वाज पर हमला बोला। सचदेवा ने कहा- "हमारे पास लैब और सतर्कता रिपोर्ट है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जा रही दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें।"संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited