Delhi Murder Case : साक्षी हत्याकांड की तरह राजधानी में एक और मर्डर, इस बार युवक चाकूबाजी का हुआ शिकार
Delhi Murder Case : साक्षी के बाद अब दिल्ली से एक सचिन हत्याकांड सामने आया है। इसमें भी आरोपियों ने युवक की हत्या चाकुओं से गोद-गोदकर कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला संज्ञान में आया है। युवक के शरीर पर कुल एक दर्जन से ज्यादा जख्मों के गहरे निशान भी मिले हैं।

दिल्ली से हत्या का मामला सामने आया।
एक दर्जन से ज्यादा निशान
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला संज्ञान में आया है। युवक के शरीर पर कुल एक दर्जन से ज्यादा जख्मों के गहरे निशान भी मिले हैं। मृतक युवक की शिनाख्त कर ली गई है। उसका नाम सचिन है और वह राजू पार्क इलाके का निवासी है। वहीं मामले पर सचिन के रिश्तेदार ने कहा कि, जिस जगह उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है, वहां अक्सर दबंग घूमते रहते हैं. हालांकि पुलिस का उन पर कोई ध्यान नहीं जाता है और इसी वजह से उनके हौसले बुलंद रहते हैं।
अत्यधिक रक्तस्राव से गई जान
सचिन के ही रिश्तेदार ने बताया है कि, हमले के बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने आने में काफी वक्त लगा दिया। मौके पर बॉडी से काफी ज्यादा खून बह गया और उसकी हॉस्पिटल ले जाने में देरी हो गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया है कि, सचिन राजू पार्क के सी-ब्लॉक का रहने वाला था. पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की छानबीन के लिए दबिश देना भी शुरू कर दिया है।
इससे पहले साक्षी की हुई थी हत्या
सचिन से पूर्व शाहबाद डेयरी में कई दिन पहले साहिल नामक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड साक्षी की चाकुओं से गोद-गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने साक्षी पर पत्थरों से कई बार किए थे। पोस्टमार्टम में साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए जाने की बात सामने आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौलाना गिरफ्तार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिया घटना को अंजाम

मथुरा में छिपकर काम कर रहे थे 90 बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने धर दबोचा; जांच जारी

Shravasti: सनकी पति ने पत्नी के किए टुकड़े; मछलियों को खिलाया, जलाया, फिर दफानाया

Haryana: कैथल से पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस, सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को भेजने का आरोप

पत्नी की जगह साली पर आया दिल, शादी भी कर ली; फिर सास ने बेटी पर ही चलवा दी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited