दिल्ली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 युवतियों को बचाया; आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 युवतियों को बचाया। पुलिस ने मौके से एक बिचौलिए के पास से कैश भी बरामद किए।
दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
Delhi Crime: दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना और एंटी स्नैचिंग सेल की संयुक्त टीम ने महिपालपुर स्थित न्यू व्यू होटल में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 10 युवतियों को बचाया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक बिचौलिए के पास से कैश भी बरामद किए। 15 जनवरी को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि महिपालपुर स्थित न्यू व्यू होटल में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। इस सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारा।
बिचौलिए समेत होटल मालिक भी गिरफ्तार
पुलिस ने होटल पर छापा मारने से पहले एक स्टाफ सदस्य को नकली ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर वहां से 10 लड़कियों को बचाया। इनमें से ज्यादातर लड़कियां दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा की रहने वाली हैं। पुलिस ने इस रैकेट के मुख्य आरोपी 50 वर्षीय बिचौलिया अब्दुल रशीद उर्फ बबलू (पश्चिम बंगाल), 23 वर्षीय मैनेजर आकाश कुमार (बिहार) और 30 वर्षीय होटल मालिक निगम कुमार (दिल्ली) को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ वसंत कुंज नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बिचौलिए अब्दुल रशीद के पास से कैश भी बरामद किए, जो नकली ग्राहक ने दिए गए थे। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमने क्षेत्र में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मोहित ओम author
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited