Sawti Maliwal Assault Case : दिल्ली पुलिस ने तेज की जांच, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे स्वाति के कपड़े

Sawti Maliwal Assault Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गत 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। मालीवाल का आरोप है कि आवास पर केजरीवाल के पीए बिभव ने उन्हें बुरी तरह पीटा। उनकी शिकायत पर पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार किया है।

swati maliwal

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं स्वाति मालीवाल।

Sawti Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल पिटाई मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदम पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस पिटाई कांड ने राजधानी के चुनावी सरगर्मी और आंच दोनों बढ़ा दी है। पुलिस ने भी मामले की जांच तेज कर दी है। घटना के वक्त स्वाति ने जो कपड़े पहने थे उनकी फॉरेंसिक जांच होगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इन कपड़ों को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस केजरीवाल के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पहले ही ले जा चुकी है।

क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है पुलिस

पुलिस सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है। इस पिटाई कांड के आरोपी बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं। बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गत 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। मालीवाल का आरोप है कि आवास पर केजरीवाल के पीए बिभव ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

पुलिस में मालीवाल की शिकायत

अपनी शिकायत में स्वाति ने कहा है कि वह सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं, वह ड्राइंग रूम में बैठी थीं। तभी वहां बिभव आए और उन पर चिल्लाने लगे। स्वाति का कहना है कि बिभव ने उन्हें गालियां भी दीं। शिकायत के मुताबिक इसके बाद बिभव ने उन्हें थप्पड़ मारने शुरू किए। स्वाति के अनुसार 'वह मुझ पर झटपा और मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया। मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई। उसने सेंटर टेबल पर मेरा सिर पटक दिया। मैं लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही।' मालीवाल का आरोप है कि बिभव ने अपने पैरलों से उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारी। आप सांसद का कहना है कि इस हमले से वह भयानक सदमे में आ गईं।

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल केस में पुलिस ने केजरीवाल के आवास से डीवीआर जब्त किया

बिभव ने भी दर्ज कराई शिकायत

शिकायत के बाद पुलिस ने बिभव कुमार की तलाश शुरू की। इसके एक दिन बाद बिभव कुमार ने भी मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में बिभव ने कहा कि मालीवाल बिना किसी की अनुमति के जबरदस्ती मुख्यमंत्री आवास में घुसी थीं। जब उनको आवास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोका तो उन्होंने उन सभी को धमकी दी। उनसे ऊंची आवाज में बहस की। सीएम हाउस में जबरन दाखिल होने का उन्होंने विरोध किया। इस पर स्वाति ने उन्हें धक्का देने की कोशिश की। उनका इरादा मुख्यमंत्री केजरीवाल को फंसाने का था।

केजरीवाल के आवास से गिरफ्तार हुए बिभव

मालीवाल की शिकायत के बाद कुमार छिपे हुए थे। लेकिन इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें केजरीवाल के आवास से गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने बिभव को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें- रईसी की मौत सुप्रीम लीडर खामनेई के लिए बड़ा झटका, एक नहीं कई संकटों से घिरा है ईरान

भाजपा के निशाने पर केजरीवाल

इस मामले को लेकर भाजपा केजरीवाल और उनकी पार्टी पर काफी आक्रामक है। भाजपा ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने सहयोगी बिभव द्वारा सांसद स्वाति मालीवाल पर किए गए कथित हमले के मामले में नाटक बंद करना चाहिए और अपनी ‘चुप्पी’तोड़नी चाहिए। भाजपा नेता एवं प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘केजरीवाल को नाटक करने के बजाय अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सवालों के जवाब देने चाहिए।’ भाजपा नेता ने केजरीवाल से प्रश्न किया कि क्या उन्होंने कथित हमले का आदेश दिया और बिभव कुमार को संरक्षण दिया क्योंकि वह उनके ‘गहरे राज’जानता है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited