Sawti Maliwal Assault Case : दिल्ली पुलिस ने तेज की जांच, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे स्वाति के कपड़े

Sawti Maliwal Assault Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गत 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। मालीवाल का आरोप है कि आवास पर केजरीवाल के पीए बिभव ने उन्हें बुरी तरह पीटा। उनकी शिकायत पर पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार किया है।

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं स्वाति मालीवाल।

Sawti Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल पिटाई मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदम पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस पिटाई कांड ने राजधानी के चुनावी सरगर्मी और आंच दोनों बढ़ा दी है। पुलिस ने भी मामले की जांच तेज कर दी है। घटना के वक्त स्वाति ने जो कपड़े पहने थे उनकी फॉरेंसिक जांच होगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इन कपड़ों को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस केजरीवाल के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पहले ही ले जा चुकी है।

क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है पुलिस

पुलिस सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है। इस पिटाई कांड के आरोपी बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं। बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गत 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। मालीवाल का आरोप है कि आवास पर केजरीवाल के पीए बिभव ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

पुलिस में मालीवाल की शिकायत

अपनी शिकायत में स्वाति ने कहा है कि वह सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं, वह ड्राइंग रूम में बैठी थीं। तभी वहां बिभव आए और उन पर चिल्लाने लगे। स्वाति का कहना है कि बिभव ने उन्हें गालियां भी दीं। शिकायत के मुताबिक इसके बाद बिभव ने उन्हें थप्पड़ मारने शुरू किए। स्वाति के अनुसार 'वह मुझ पर झटपा और मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया। मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई। उसने सेंटर टेबल पर मेरा सिर पटक दिया। मैं लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही।' मालीवाल का आरोप है कि बिभव ने अपने पैरलों से उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारी। आप सांसद का कहना है कि इस हमले से वह भयानक सदमे में आ गईं।

End Of Feed