Batla House: भाई-बहन की मौत पर दिल्ली पुलिस ने जाहिर की आशंका, बक्शे में मिले थे 2 बच्चों के शव
Batla House News: पुलिस के मुताबिक जोगा बाई एक्सटेंशन में उसे एक लकड़ी के बॉक्स के भीतर दो बच्चों के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जानकारी होने के बाद पुलिस के टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



पीड़ित परिवार नेपाल का रहने वाला है।
Batla House : दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में एक बक्शे में मृत मिले दो बच्चों के बारे में पुलिस ने बयान दिया है। पुलिस को इस बात की आशंका है कि लुका-छिपी का खेल खेलते हुए दोनों भाई-बहन बक्शे के अंदर चले गए होंगे और फिर बक्शे का दरवाजा उनसे नहीं खुला होगा। फिर सांस घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई होगी। दोनों मृत भाई-बहन की उम्र आठ एवं सात साल थी। हालांकि, पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने किसी 'गलत इरादे' से इंकार किया
इस घटना में पुलिस ने अब तक किसी गलत इरादे की भावना से इंकार किया है। पुलिस ने इसे 'दुर्घटनावश एसफिक्स्या' कहा है। स्वास्थ्य विज्ञान की भाषा में सांस न ले पाने की स्थिति को एसफिक्स्या कहा जाता है। यह बेहोशी या मृत्यु का कारण बन सकती है। दोनों बच्चों की पहचान नीरज (आठ) और आरती (छह) साल की हुई है।
लकड़ी के बॉक्स के भीतर मिले भाई-बहन के शव
पुलिस के मुताबिक जोगा बाई एक्सटेंशन में उसे एक लकड़ी के बॉक्स के भीतर दो बच्चों के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जानकारी होने के बाद पुलिस के टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर राजेश देव ने बताया कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ रहते थे। बच्चों के पिता बलबीर सेक्युरिटी गार्ड का काम करते हैं।
शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि बच्चों ने शाम तीन बजे अपने माता-पिता के साथ भोजन किया और शाम साढ़े तीन बजे के बाद उनके बारे में कुछ पता नहीं चला। दोनों बच्चों के बारे में कोई खोज-खबर नहीं मिलने पर अभिभावक एवं अन्य बच्चों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। इस दौरान दोनों बच्चे लकड़ी के बॉक्स में मिले। पुलिस की क्राइम टीम ने बच्चों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिलने की पुष्टि की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'यह दुर्घटनावश एसफिक्सिया का केस लगता है।'
नेपाल का रहने वाला है पीड़ित परिवार
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार नेपाल का रहने वाला है। पुलिस को संदेह है कि दोनों बच्चे लुका-छिपी खेल रहे होंगे। इसी दौरान वे बॉक्स में छिपे होंगे। बॉक्स में जाने के बाद वे उसे खोलने एवं बाहर निकलने में असमर्थ हो गए होंगे। पुलिस का कहना है कि हालांकि वह अन्य एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
Khera Double Murder: प्यार में साथ भागे जोड़े की हत्या, मदद का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म
Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं
अमरेली: हिंदू युवक से प्यार की करने की सजा, बाप ने ही अपनी बेटी की कर दी हत्या
Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण में नदी के पास मिले साधु दंपति के शव, हत्या की जताई जा रही आशंका
आगरा में बिरयानी विक्रेता की हत्या, 2 युवकों ने ली मर्डर की जिम्मेदारी; पुलिस ने कहा भ्रामक...
Worst Tourist Destinations: दुनिया के सबसे खराब पर्यटन स्थल, जहां जाने से चाहिए बचना
नोएडा के युवकों ने ऋषिकेश में वन कर्मियों को रॉड से पीटा, चेकिंग के दौरान कार रोकने पर किया हमला
Pahalgam Terror Attack: NIA ने 'पहलगाम आतंकी हमले' की जांच अपने हाथ में ली, होगी गहन पड़ताल
DC vs RCB Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच आज, यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम
क्या पहलगाम त्रासदी विभाजन के अनसुलझे सवालों का नतीजा, मणिशंकर अय्यर ने उठाए कई सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited