दिल्ली पुलिस या फिल्मी स्टाइल के गुंडे? बीच सड़क गाड़ी रोकी, अपहरण किया, पैसा वसूला फिर जाने दिया

दिल्ली पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों पर शनिवार को शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव से एक व्यक्ति का अपहरण करने और पैसे न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की थी। इस दौरान पुलिस वालों ने तीन किश्तों में उससे डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये भी वसूले।

दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने ही किया अपहरण (प्रतीकात्मक फोटो)

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या कहा जाए, जिस दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी लोगों को अपराध से सुरक्षित रखना है, वही अगर अपराध करने लगे तो दिल्लीवासियों को कौन बचाएगा? दिल्ली में शनिवार की रात को ऐसी घटना घटी है, जिससे लोगों का पुलिस व्यवस्था पर से सवाल ही उठने लगा है।

ये है आरोप

दिल्ली पुलिस के तीन स्टाफ पर आरोप लगा है कि उन्होंने न केवल एक शख्स का अपहरण करके पैसे वसूले, बल्कि उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है। दिल्ली के दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर एक सेल्स टैक्स एजेंट का अपहरण करने और उससे 1.5 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कैसे रचा खेल

घटना 11 अक्टूबर की रात की है। मामला अब सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित शख्स जब रात में अपने घर लौट रहा था, तब शाहदरा फ्लाईओवर के पास आरोपी पुलिस कर्मियों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। उसके बाद आरोपी कार से उतरे और पीड़ित के सीने पर पिस्तौल तान दी। उस समय पीड़ित के पास 35 हजार रुपये थे, जिसे आरोपियों ने ले लिया। इसके बाद पीड़ित को अगवा कर पुलिस कर्मी कई जगह ले गए। बाद में घर ले जाकर 50 हजार रुपये वसूले और 70 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए।

End Of Feed