Delhi में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! भलस्वा डेयरी में स्पेशल सेल की छापेमारी में मिला ग्रेनेड

Hand Grenade in Delhi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी में देर रात छापेमारी की। इस छापेमारी में हथियार के अलावा घर से हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए है।

Delhi News: दिल्ली के भलस्वा डेरी में स्पेशल सेल की रेड की गई है। छापेमारी में घर से कई हथियार बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एक घर में हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) भी मिले हैं। मौके पर ही देर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। दरअसल UAPA के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई जहां उसे हैंड ग्रेनेड के अलावा खून के धब्बे भी मिले। एफएसएल की टीम ने घर से कुछ ब्लड सैंपल लिए।

संबंधित खबरें

आतंकी के संपर्क में थे आरोपी

संबंधित खबरें

खबर के मुताबिक गिरफ्तार नौशाद और जगजीत ने घर में किसी का मर्डर कर उसका वीडियो भी बनाया था और फिर विदेश में बैठ अपने हैंडलर्स को यह भेजा था। सूत्रों के मुताबिक, जगजीत सिंह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप दल्ला के संपर्क में था। नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा था और दोहरे हत्याकांड के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आया था। दोनों को कल 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed