Shraddha Murder Case : श्रद्धा को टुकड़ों में काटने वाला मर्डर वेपन बरामद, अंगूठी भी मिली

Shraddha Murder Case : सूत्रों के मुताबिक 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक श्रद्धा का मोबाइल एक्टिव था और 26 अक्टूबर को मानिकपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए जाने से पहले आफताब ने श्रद्धा के फोन को वसई क्रीक समुद्र में फेंक दिया था।

Shraddha Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के कत्ल में इस्तेमाल हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है। यही नहीं पुलिस ने श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद की है जिसे आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड को दी थी। सूत्रों का कहना है कि यह अंगूठी आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद अपनी नई गर्लफ्रैंड को गिफ्ट की थी जो साइकोजाजिस्ट है। आफताब तिहाड़ जेल की बैरक नंबर चार में बंद है।

श्रद्धा मर्डर केस की जांच में कई और खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आफताब WIFI से कनेक्ट कर उसके फोन का इस्तेमाल करता था। मॉनिकपुर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने जाने पर वह अलर्ट हो गया। इसके बाद उसने मोबाइल फोन को खाड़ी में फेंका और बाकी सबूतों को तेजी से नष्ट करने लगा। जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को मिसिंग दर्ज करने के बाद मॉनिकपुर पुलिस ने 20 अक्टूबर को आफ़ताब को फोन किया था, उसी वक़्त आफ़ताब अलर्ट हो गया था।

End Of Feed