Rashmika Mandana Deepfake Video: रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Rashmika Mandana Deepfake Video: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को डीप फेक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा था कि सोशल मीडिया कंपनियां किसी भी गलत सूचना को हटाने के लिए बाध्य हैं।

रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में केस दर्ज (फोटो- RashmikaMandanna)

Rashmika Mandana Deepfake Video: रश्मिका मंदाना डीपफेक वायरल वीडियो मामले पर अब बड़ी कार्रवाई हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले अब एफआईआर दर्ज कर ली है। रश्मिका के वीडियो वायरल होने पर काफी हंगामा मचा था। आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखकर इस मामले पर पहले ही कार्रवाई की बात कह चुके थे।

कई धाराओं में मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कहा कि भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 465 (जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना), और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 सी (पहचान की चोरी) और 66 ई (गोपनीयता का उल्लंघन) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

End Of Feed