Lawrence Bishnoi Gang:दिल्ली पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, इतने गिरफ्तार
Lawrence Bishnoi Goldie Brar Gang: दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से दिल्ली में सुपारी देकर हत्याओं और अन्य जघन्य अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।

प्रतीकात्मक फोटो
Lawrence Bishnoi Goldie Brar Gang: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने देशभर के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को पकड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी आरोपी गोलीबारी, जबरन वसूली, हत्या और हथियारों की आपूर्ति जैसे मामलों में वांछित थे।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सात पिस्तौल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण की निगरानी में निरीक्षक शिव कुमार और सतीश राणा के नेतृत्व में एक टीम ने देश के सात राज्यों से एक नाबालिग सहित बिश्नोई और बराड़ गिरोह के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें-सलमान खान फायरिंग मामले का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड रफीक चौधरी राजस्थान से गिरफ्तार
गोदारा ने बताया कि गिरप्तार किये गये आरोपियों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब से दो-दो आरोपियों और राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं बिहार से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि सतिंदरजीत सिंह उर्फ बराड़ के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है। बराड़ को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने वांछित घोषित किया हुआ है।
बिश्नोई-बराड़ गिरोह मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और दिसंबर 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल था। ऐसा माना जाता है कि अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी लॉरेंस का हाथ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Arrah Triple Murder: आशिक ने प्रेमिका और बाप को गोली से उड़ाया, खुद सिर पर गोली मारकर की खुदकुशी; तीन मौतों से हड़कंप

सुरभि राज हत्याकांड: पटना में अपनों ने ही की थी अस्पताल संचालिका की हत्या! प्रेमिका के साथ पति गिरफ्तार

Gold Smuggling: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का पर्दाफाश, 2.77 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त

औरेया में सौरभ हत्याकांड जैसा मामला, शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराया पति का मर्डर, किलर को दी 2 लाख की सुपारी

यहां दोहराया गया मेरठ जैसा हत्याकांड, बीवी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी खौफनाक मौत; गेहूं के खेत में...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited