Delhi में दरिंदगी की हदें पारः आरोप- कुत्ते के साथ हुआ बलात्कार! VIDEO वायरल, लोग बोले- सत्ता में रहने वालों की क्या जिम्मेदारी है?

दिल्ली पुलिस की ओर से इस मसले पर कहा गया है- हमने संज्ञान ले लिया है और संबंधित अफसरों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

देश की राजधानी दिल्ली में दरिंदगी की हदें तब पार हो गईं, जब एक कुत्ते के साथ कथित तौर पर बलात्कार को अंजाम दिया गया। घटना से जुड़ा वीडियो और फोटो सामने आए तो लोग आगबबूला हो उठे और पूछने लगे कि आखिरकार सत्ता में रहने वालों की क्या जिम्मेदारी है? यह मामला हरि नगर इलाके के पार्क में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था। मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया था, जिसके वायरल होने के बाद स्थानीयों ने नजदीकी पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दी। पुलिस इसके बाद हरकत में आई और उसने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 377/11 सेक्शन और एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वीडियो के आधार पर फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी है। मामले से जुड़ी क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने इसे पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता करार दिया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें आईं, वे इतनी अधिक विचलित करने वाली हैं कि हम उन्हें साझा भी नहीं कर सकते। तरुण अग्रवाल नाम के एंटी-क्रुएलिटी ऑफिसर ने टि्वटर पर मामले से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर करते हुए कहा- सत्ता में रहने वालों की क्या जिम्मेदारी है? हरिनगर के एसएचओ ने एफआईआर दर्ज करने से इन्कार कर दिया। क्या वह एफआईआर के लिए महिला का रेप होने का इंतजार कर रहे हैं?

यूपीसीसी (उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी) की चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने इस बाबत ट्वीट किया- एक आदमी देश की राजधानी दिल्ली में खुलेआम एक कुत्ते के साथ बलात्कार कर रहा है और दिल्ली पुलिस इस अपराध का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। घटना थाना हरिनगर श्रेत्र की है। पुलिस कमिश्नर और पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों पर यह हैवानियत हो रही है। क्या मीडिया को यह दिखाई नहीं देता?

End Of Feed