Delhi में ट्रिपल मर्डर, घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या
दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार की रात एक घर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी समेत तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार तड़के बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक घर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात साउथ दिल्ली के सराय थाना इलाके के देवली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, बेटा बुधवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वह घर आया तो उसने पिता-मां और बहन को लहूलुहान हालत में देखा। तीनों के गर्दन में चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। मृतकों में राजेश (55), कोमल (47) और बेटी कविता (23) साल शामिल है। राजेश आर्मी से रिटायर थे और बेटी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थी।
जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी, उसने मां से गेट लॉक करने के लिए बोला था। पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है, उसमें इंटरलॉक सिस्टम है वह अंदर और बाहर दोनों से लगता है। यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी। उनके आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।
वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत कई बड़े अधिकारी वारदात स्थल पर पहुंचे हैं। तीनों की हत्या क्यों और किसलिए की गई अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, नेबसराय थाने की पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है, जिससे कि वारदात के दौरान का मूवमेंट पता चल सके और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है।
सीएम ने किया ट्विट
आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा, "आज सुबह नेब सराई में ट्रिपल मर्डर हुआ। दिल्ली में दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलियां चल रही रही हैं, खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी है - दिल्ली वालों को सुरक्षा देना। वो अपनी ज़िम्मेदारी में पूरी तरह फेल हैं।"
केजरीवाल ने गृह मंत्रालय को घेरा
गौरतलब है कि लगातार दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को घेरते हुए दिखाई देते हैं। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक उन्हें जो काम दिल्ली में करना था, उन्होंने किया है। लेकिन एक काम जो सबसे महत्वपूर्ण था जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है, वह है दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर। इसमें केंद्र सरकार फेल होती दिखाई दे रही है।
अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता और खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपनी पदयात्रा और जनसभाओं में दिल्ली पुलिस को उसकी नाकामी के लिए कोसते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ साथ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉ एंड आर्डर को लेकर सोशल मीडिया के जरिए भी भाजपा को लगातार घरा है। केजरीवाल सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए पुलिस को दोषी बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi Crime News: दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या, भतीजे के सामने कर दिया मर्डर
Kanpur Double Murder: पत्नी फोन पर करती थी बात..., पति को था शक, बीबी और सास दोनों को मार डाला
भाजपा नेता से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डाक से भेजी थी चिट्ठी
उज्जैन में 16 साल की नाबालिग से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार 2 की तलाश जारी
Kerala: 141 साल कैद में रहेगा दुष्कर्मी बाप! सौतेली बेटी का करता था रेप; कोर्ट ने लगाया लाखों का जुर्माना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited