Delhi में ट्रिपल मर्डर, घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या

दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार की रात एक घर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी समेत तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर

दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार तड़के बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक घर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात साउथ दिल्ली के सराय थाना इलाके के देवली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, बेटा बुधवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वह घर आया तो उसने पिता-मां और बहन को लहूलुहान हालत में देखा। तीनों के गर्दन में चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। मृतकों में राजेश (55), कोमल (47) और बेटी कविता (23) साल शामिल है। राजेश आर्मी से रिटायर थे और बेटी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थी।

जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी, उसने मां से गेट लॉक करने के लिए बोला था। पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है, उसमें इंटरलॉक सिस्टम है वह अंदर और बाहर दोनों से लगता है। यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी। उनके आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।

वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत कई बड़े अधिकारी वारदात स्थल पर पहुंचे हैं। तीनों की हत्या क्यों और किसलिए की गई अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, नेबसराय थाने की पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है, जिससे कि वारदात के दौरान का मूवमेंट पता चल सके और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है।

End Of Feed