दिल्ली में एक और सनसनीखेज वारदात, लिव-इन पार्टनर ने महिला को जिंदा जलाया, इस बात पर हुई थी बहस
पीड़िता अपने पहले पति को छोड़कर पिछले 6 साल से मोहित नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने कहा कि 28 वर्षीय पीड़िता एक फुटवियर फैक्ट्री में काम करती थी।
दिल्ली में प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती महिला की सोमवार को मौत हो गई। महिला के लिव-इन पार्टनर ने उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी थी। घटना 10 फरवरी को हुई थी जब महिला की अपने पार्टनर मोहित से बहस हो गई थी। महिला ने मोहित को अपने दोस्त के गर पर ड्रग्स लेते हुए देख लिया था। इससे नाराज होकर मोहित ने अपनी लिव-इन पार्टनर को तेल छिड़ककर जिंदा जला डाला।
पीड़िता का बयान लेने की कोशिश करती रही पुलिस
11 फरवरी को अमन विहार थाने में एक महिला के झुलसने के बाद एसजीएम अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंच गई। पुलिस नियमित रूप से उसका बयान लेने की कोशिश करती थी, लेकिन पीड़िता बयान देने की हालत में नहीं थी। इसके बाद पीड़िता को आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल और फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।
पहले पति को छोड़कर मोहित के साथ रह रही थी महिला
जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता अपने पहले पति को छोड़कर पिछले 6 साल से मोहित नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने कहा कि 28 वर्षीय पीड़िता एक फुटवियर फैक्ट्री में काम करती थी। उसके दो बच्चे हैं, अपनी पिछली शादी से उसका आठ साल का बेटा है और अपने मौजूदा रिश्ते से चार साल की बेटी है।
इलाज के दौरान पीड़िता की मौत
सोमवार को एम्स ट्रॉमा सेंटर ने बताया कि इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई, उसका पोस्टमार्टम भी किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित को हिरासत में ले लिया गया है और अमन विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
(ANI Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited