Mumbai:रेस्तरां के बाहर से डिजाइनर का अपहरण, पुलिस ने इस तरह गुजरात से सकुशल छुड़ाया

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को एक डिजाइनर का अपहरण कर लिया। जैसे ही पुलिस को अपहरण की सूचना मिली तो तुरंत तफ्तीश शुरू की गई और बाद में डिजाइनर को सकुशल गुजरात से छुड़ा लिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mumbai: मुंबई से अगवा किए गए और गुजरात (Gujarat) ले गए 43 वर्षीय डिजाइनर को शुक्रवार को डिंडोशी पुलिस (Police) की एक टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस अभी भी मकसद की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे, मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को डिजाइनर हरिओमशरण मिश्रा के अपहरण (Kidnapped) के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस सतर्क किया हो गई। यह संदेश डिंडोशी पुलिस को संदेश दिया गया था।

रेस्तरां के बाहर से हुआ अपहरण

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने हरिओमशरण मिश्रा की पत्नी से बात की और पुष्टि की कि मिश्रा का अपहरण मलाड पूर्व के दफ्तरी रोड पर ए-1 रेस्तरां के बाहर से किया गया था। चारों आरोपियों ने मिश्रा को एक वेटिंग कार में बिठा लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मिश्रा के फोन लोकेशन को ट्रैक किया और पता चला कि वह गुजरात में हैं। इसके बाद उन्होंने गुजरात में वापी क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और वाहन का पता लगाया।

End Of Feed