होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dhiraj Sahu IT Raid: दोहरी मुसीबत में कांग्रेस सांसद धीरज साहू, कैश की जब्ती के बाद अब हवाला और शेल कंपनियों को लेकर जांच में घिरे

Dhiraj Sahu IT Raid: आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा द्वारा कार्रवाई पर एक अंतरिम रिपोर्ट विभाग के प्रशासनिक निकाय, दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को भी भेज दी गई है। यह तलाशी भुवनेश्वर मुख्यालय वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ शुरू हुई।

Dheeraj Sahu IT RaidDheeraj Sahu IT RaidDheeraj Sahu IT Raid

धीरज साहू के ठिकाने से जब्त हुए हैं करोड़ों के नोट

Dhiraj Sahu IT Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड में अकूत संपत्ति बरामद हुई है। दावा है कि 350 करोड़ से ज्यादा के कैश बरामद किए गए हैं। अब धीरज साहू एक और मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। कैश जब्ती के बाद अब हवाला और शेल कंपनियों को लेकर साहू जांच के घेरे में घिर गए हैं।

ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: धीरज साहू के जब्त 350 करोड़ का अब क्या करेगा आयकर विभाग, जानें कहां जाता है पैसा

छठे दिन भी छापा जारी

आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा द्वारा कार्रवाई पर एक अंतरिम रिपोर्ट विभाग के प्रशासनिक निकाय, दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को भी भेज दी गई है। यह तलाशी भुवनेश्वर मुख्यालय वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ शुरू हुई। कंपनी के कथित कर चोरी और "ऑफ द बुक (जिसका लेखा-जोखा कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में नहीं हो)" लेन-देन के आरोप में छह दिसंबर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने तलाशी अभियान के छठे दिन सोमवार को लगभग सात स्थानों पर छापेमारी जारी रखी।

End Of Feed