ग्रेटर नोएडा में 8 साल की बच्ची से डिजिटल रेप, आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या होता है Digital Rape ?

यूपी के ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। पिता के दोस्त ने ही आठ साल की बेटी के साथ डिजिटल रेप (Digital rape) किया है।

ग्रेटर नोएडा में आठ की बच्ची के साथ डिजिटल रेप

कड़े कानून के बावजूद महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के खिलाफ अपराध बदस्तूर जारी है। यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर किसी सिर शर्म से झुक जाएगा। कासना में पिता के दोस्त ने आठ साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप (Digital rape) किया है। हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

बच्ची के साथ ऐसे हुआ डिजिटल रेप (Digital rape)

हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के कासना में एक परिवार किराए के घर में रहता है। पति-पत्नी दोनों नौकरी करते हैं। कभी-कभी बच्ची को घर पर अकेले रहना पड़ता है। इसी मौके का फायदा उठाकर मां-बाप के साथ नौकरी करने वाला दीपक नाम का युवक उसके घर पहुंचा और आठ साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया। जब मां-बाप घर पहुंचे तो बच्ची ने मम्मी-पापा से बताया दीपक ने उसके साथ क्या किया। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गौर हो कि आरोपी हाथरस का रहने वाला है और उसके घर के पास ही रहता है। उसके साथ परिवार की अच्छी दोस्ती थी। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी उसने उस बच्ची के साथ छेड़छड़ की थी, लेकिन माफी मांगने बाद उसे माफ कर दिया गया था। आश्चर्य की बात है आरोपी दीपक शादीशुदा है और उसे भी एक आठ साल की बेटी है फिर भी वह ऐसी हरकत करता है।

End Of Feed