क्या है जमीन विवाद का वो मामला, जिसमें बिहार की 10 महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश

Bihar Politics: बिहार में जमीन को लेकर विवाद को लेकर कटिहार में 10 महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश की है। दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत के लिए ये महिलाएं समाहरणालय पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Crime News

सांकेतिक तस्वीर।

Crime News: बिहार में जमीन को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। सोमवार को कटिहार से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां जमीन विवाद को लेकर 10 महिलाओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

महिलाओं ने सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया

इस घटना से कुछ देर के लिए कटिहार समाहरणालय में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सोमवार सुबह ऑफिसर्स कॉलोनी की 10 से 12 महिलाएं दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंची।

इनका कहना है कि अधिकारियों और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने समाहरणालय गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को ऐसा करने से रोक लिया।

महिलाओं के शरीर पर पानी की बौछार की गई

इसके बाद इन महिलाओं के शरीर पर पानी की बौछार की गई। महिलाओं का आरोप है कि ऑफिसर्स कॉलोनी पर 60 से 70 लोग एक साथ पहुंचे और उनके घरों में तोड़फोड़ की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान दबंगों ने उन लोगों से मारपीट भी की।

कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि कथित पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गई है। जिस जमीन की बात की जा रही है। उस पर पहले से ही न्यायालय में मामला चल रहा है। इस मामले की पूरी जांच कराकर ही कुछ और बोल पाएंगे। सोमवार को विधि व्यवस्था का मामला उत्पन्न हुआ था, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited