Dog Attack News : बरेली में आदमखोर कुत्तों ने मासूम की ली जान, नोंच-नोंचकर किया लहूलुहान
Dog Attack News : बरेली के एक गांव में 12 वर्षीय अयान अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक से कुत्तों का झुंड वहां पहुंचा। कुत्तों को देख बच्चे घबरा गए और भागने लगे। इसी दौरान उन्होंने अयान पर हमला कर उसे दौड़ा लिया।
खूंखार कुत्तों ने बच्चे को बनाया शिकार। (प्रतीकात्मक फोटो)
खेलते वक्त झुंड ने बोला धावा
सीबी गंज क्षेत्र के खना गौटिया गांव इलाके में 12 वर्षीय अयान अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक से कुत्तों का झुंड वहां पहुंचा। कुत्तों को देख बच्चे घबरा गए और भागने लगे। इसी दौरान उन्होंने अयान पर हमला कर उसे दौड़ा लिया। जैसे ही अयान जमीन पर गिरा तुरंत कुत्तों ने उसके शरीर को नोंचना शुरू कर दिया। अयान के साथ भाग रहा बच्चा भी इसी घटना का शिकार का होते-होते बचा। जैसे ही पड़ोसी शादाब ने कुत्तों द्वारा अयान को नोंचते हुए देखा वैसे ही वो वहां पर पहुंचा और अन्य लोगों की मदद से कुत्तों को भगाया। जब तक कुत्ते भागे तब तब काफी देर हो चुकी थी। कुत्तों के हमले से अयान जख्मी और खून से लथपथ हो चुका था। लोगों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुत्तों का आतंक नया नहीं
बताते चलें कि बरेली से सीबी गंज क्षेत्र में ही आदमखोर कुत्तों ने दो महीने पहले तीन वर्षीय बच्ची को शिकार बनाया था। अवधेश गंगवार की बच्ची जिस समय घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान इस झुंड ने बच्ची को घसीटना शुरू कर दिया और 150 मी तक उसे ले गए। इस दौरान उसकी मौत हो गई थील। लोगों ने बताया है कि कुत्तों का आतंक क्षेत्र में बदस्तूर जारी है और इससे बच्चों पर खतरा बढ़ता जा रहा है।
कुत्तों से लोग परेशान
सीबी गंज क्षेत्र के खना गौटिया गांव के लोग बच्चों के साथ हो रही इस घटना को लेकर खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि वे जिला प्रशासन और नगर निगम को पत्र लिख चुके हैं। कई बार गुहार लगाने के बाद भी जिला प्रशासन सचेत नहीं हुआ है। उनकी मांग है कि लोगों को बचाने के लिए क्षेत्र में जल्द से जल्द अभियान की शुरुआत की जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited