Double Murder in UP : प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने छीन लीं मां-बाप की सांसें, मौत होने तक दोनों पर बरसाता रहा गोलियां

Double Murder in UP : घटना एका थाना क्षेत्र के नगला रमिया गांव में हुई। गांव निवासी राकेश सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी छोटे बेटे सीटू के साथ एटा में रहने लगे हैं। लौटते समय रास्‍ते में उनकी बाइक को देख योगेश ने वहीं उन पर हमला कर दिया।

यूपी के फिरोजाबाद में डबल मर्डर। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Double Murder in UP : उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां-बाप को गोलियों से भून डाला। मामला थाना एका क्षेत्र के गांव नगला रमिया का है, जहां पर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पता चला है युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिता राकेश सिंह और मां गुड्डी देवी को मौत की नींद सुला दिया। स्‍थानीय लोगों ने बताया है कि आरोपी ने माता-पिता पर तब तक गोलियां बरसाईं जब उनकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने हत्‍याकांड के पीछे संपत्ति विवाद बताया है, हालांकि टीम जांच पड़ताल कर रही है।

संबंधित खबरें

एटा लौट रहे थे तीनों

पुलिस के मुताबिक, घटना एका थाना क्षेत्र के नगला रमिया गांव में हुई। गांव निवासी राकेश सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी छोटे बेटे सीटू के साथ एटा में रहने लगे हैं। लौटते समय रास्‍ते में उनकी बाइक को देख योगेश ने वहीं उन पर हमला कर दिया। राहगीरों समेत कई प्रत्‍याक्षदर्शियों ने देखते ही आसपास के ग्रामीणों को जानकारी दी। देखते ही देखते घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर सीओ फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

संबंधित खबरें

छोटे बेटे ने खोली कलई

संबंधित खबरें
End Of Feed