समुद्र से DRI ने बरामद किया 4.9 किलो सोना, श्रीलंका से हुई थी तस्करी
Gold Smuggling: डीआरआई ने तमिलनाडु के पास समुद्र से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया है। बताया गया है कि गया है कि मछली पकड़ने की नौका के जरिये श्रीलंका से तस्करी कर सोना लाये जाने की खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद डीआरआई और तटरक्षक के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
तमिलनाडु के पास समुद्र से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद।
Crime News: तटरक्षक बल और सीमा शुल्क विभाग के एक संयुक्त अभियान में, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने श्रीलंका से तस्करी करने के बाद समुद्र में फेंका गया तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया है। शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एजेंसियों ने पांच अप्रैल को समुद्र से कुल 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया।
समुद्र से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद
विज्ञप्ति के अनुसार, तटरक्षक बल और रामनाथपुरम की सीमा शुल्क इकाई के साथ एक संयुक्त अभियान में डीआरआई ने मंडपम के वेदलाई तट के निकट समुद्र से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मछली पकड़ने की नौका के जरिये श्रीलंका से तस्करी कर सोना लाये जाने की खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद डीआरआई और तटरक्षक के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया था सोना
इसमें कहा गया है कि चार अप्रैल को अधिकारियों ने बीच समुद्र में एक संदिग्ध नौका की पहचान की और उसका पीछा कर उसे रोक लिया, तभी नौका पर सवार व्यक्तियों में से एक ने एक बक्सा समुद्र में फेंक दिया। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘उक्त नौका पर तीन लोग सवार थे, जिन्होंने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि समुद्र में फेंके गए बक्से में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया सोना था।’
शनिवार को समुद्र में व्यापक तलाश अभियान चलाये जाने के बाद, सोना बरामद कर लिया गया। सोने की छड़ों का कुल वजन 4.9 किग्रा है और इसका मूल्य 3.43 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला
Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited