बेटे को मार डाला, टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में बहाया; फिर हत्यारे पिता ने कबूला अपना जुर्म
Maharashtra Crime News: एक पिता ने अपने ही नशेड़ी और अपराधी बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपने बेटे का हाथ, पैर और सिर कटर से काट दिया। उसकी शव के को टुकड़ों झील में फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पिता ने खुद अपना गुनाह कबूल किया। खुद पुलिस के सामने पेश हुआ और सरेंडर कर दिया।
पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा। (तस्वीर- Freepik)
Sangli Murder News: महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां नशेड़ी लड़के की हरकतों से तंग आकर पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शरीर को टुकड़ों में काट दिया। मारे गए युवक की पहचान रोहित राजेंद्र हांडीफोड (उम्र 29 वर्ष, निवासी मिराज) के रूप में हुई है।
पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा
यह घटना शुक्रवार सुबह सुभाषनगर के हांडीफोड़ माला में हुई। रोहित के पिता का नाम राजेंद्र यल्लप्पा हांडीफोड (उम्र 50 वर्ष) है। हत्या के बाद पिता राजेंद्र यल्लप्पा हांडीफोड खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और को पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पिता ने अपने बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात के बाद से हड़कंप मच गया है।
नशे का आदी हो गया था बेटा
राजेंद्र हांडीफोड का मिरज में गणेश झील के पीछे लक्ष्मी मंदिर के पास दूध का कारोबार है। रोहित अपने पिता का दूध का व्यवसाय भी कर रहा था। पिछले कुछ सालों से वह नशे का आदी हो गया था और कर्जदार हो गया था, इसलिए घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था। शराब की लत और आपराधिक दोस्तों की संगति के कारण रोहित की हालत खराब हो गई थी। रोहित पर मारपीट और अन्य अपराधों का मामला दर्ज हैं। रोहित रोज शराब पीता था और घर में बवाल करता था, जिसके चलते अपने पिता राजेंद्र के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता था। पिता राजेंद्र का कहना है कि रोज-रोज की इस परेशानी से वो तंग आ गया था।
हत्या के बाद टुकड़े-टुकड़े किया
शुक्रवार की सुबह रोहित शराब पीकर घर आया तो उसका अपने पिता से झगड़ा हो गया। इसी दौरान गुस्से में आकर राजेंद्र ने अपने बेटे रोहित के सिर पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद कटर से उसका हाथ, पैर और सिर काट कर बोरे में डाल दिया और पास के गणेश तालाब में फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद में राजेंद्र हांडीफोड पुलिस थाने पहुंचा और अपने बेटे की हत्या की बात कबूल की। पुलिस सुभाषनगर स्थित हांडीफोड़ के प्लॉट पर गई, तो वहां रोहित का बिना सिर और हाथ-पैर का शव मिला। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited