होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बेटे को मार डाला, टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में बहाया; फिर हत्यारे पिता ने कबूला अपना जुर्म

Maharashtra Crime News: एक पिता ने अपने ही नशेड़ी और अपराधी बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपने बेटे का हाथ, पैर और सिर कटर से काट दिया। उसकी शव के को टुकड़ों झील में फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पिता ने खुद अपना गुनाह कबूल किया। खुद पुलिस के सामने पेश हुआ और सरेंडर कर दिया।

Murder NewsMurder NewsMurder News

पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा। (तस्वीर- Freepik)

Sangli Murder News: महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां नशेड़ी लड़के की हरकतों से तंग आकर पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शरीर को टुकड़ों में काट दिया। मारे गए युवक की पहचान रोहित राजेंद्र हांडीफोड (उम्र 29 वर्ष, निवासी मिराज) के रूप में हुई है।

पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा

यह घटना शुक्रवार सुबह सुभाषनगर के हांडीफोड़ माला में हुई। रोहित के पिता का नाम राजेंद्र यल्लप्पा हांडीफोड (उम्र 50 वर्ष) है। हत्या के बाद पिता राजेंद्र यल्लप्पा हांडीफोड खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और को पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पिता ने अपने बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात के बाद से हड़कंप मच गया है।

End Of Feed