AAP विधायक अमानतुल्ला खान के 3 'करीबियों' को ED ने किया गिरफ्तार, ये है मामला

ईडी ने अमानतुल्ला खान के विभिन्न परिसरों पर पिछले महीने छापे मारे थे। सूत्रों ने कहा कि जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।

ed aap

अमानतुल्ला खान के तीन करीबी को ईडी ने किया गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के कई नेता ईडी के रडार पर हैं। दिल्ली के सीएम तक शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए तलब हो चुके हैं। अब ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

किसे किया गिरफ्तार

ईडी ने अमानतुल्ला खान के विभिन्न परिसरों पर पिछले महीने छापे मारे थे। सूत्रों ने कहा कि जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। ईडी ने दावा किया कि तीनों व्यक्ति खान के ‘सहयोगी’ थे और उनके बीच संदिग्ध नकद लेनदेन हुआ था।

क्या है आरोप

ईडी ने दावा किया है कि आप विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित करके उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया। एजेंसी ने दावा किया- "यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018 से 2022 के दौरान अमानतुल्ला खान के बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में की गई थी।"

मिले हैं सबूत

ईडी ने कहा था कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतें खान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का आधार बनीं। ईडी ने कहा कि छापे के दौरान फिजिकल और डिजिटल साक्ष्य के रूप में कई ‘आपराधिक’ सामग्रियां जब्त की गईं, जो धनशोधन में खान की भूमिका का ‘संकेत’ देती हैं।
भाषा से इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited