AAP विधायक अमानतुल्ला खान के 3 'करीबियों' को ED ने किया गिरफ्तार, ये है मामला
ईडी ने अमानतुल्ला खान के विभिन्न परिसरों पर पिछले महीने छापे मारे थे। सूत्रों ने कहा कि जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।

अमानतुल्ला खान के तीन करीबी को ईडी ने किया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के कई नेता ईडी के रडार पर हैं। दिल्ली के सीएम तक शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए तलब हो चुके हैं। अब ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- एक और मामले में फंसे केजरीवाल, पटना से जारी हुआ समन, PM मोदी के खिलाफ किया था ट्वीट
किसे किया गिरफ्तार
ईडी ने अमानतुल्ला खान के विभिन्न परिसरों पर पिछले महीने छापे मारे थे। सूत्रों ने कहा कि जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। ईडी ने दावा किया कि तीनों व्यक्ति खान के ‘सहयोगी’ थे और उनके बीच संदिग्ध नकद लेनदेन हुआ था।
क्या है आरोप
ईडी ने दावा किया है कि आप विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित करके उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया। एजेंसी ने दावा किया- "यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018 से 2022 के दौरान अमानतुल्ला खान के बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में की गई थी।"
मिले हैं सबूत
ईडी ने कहा था कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतें खान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का आधार बनीं। ईडी ने कहा कि छापे के दौरान फिजिकल और डिजिटल साक्ष्य के रूप में कई ‘आपराधिक’ सामग्रियां जब्त की गईं, जो धनशोधन में खान की भूमिका का ‘संकेत’ देती हैं।
भाषा से इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं

अमरेली: हिंदू युवक से प्यार की करने की सजा, बाप ने ही अपनी बेटी की कर दी हत्या

Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण में नदी के पास मिले साधु दंपति के शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

आगरा में बिरयानी विक्रेता की हत्या, 2 युवकों ने ली मर्डर की जिम्मेदारी; पुलिस ने कहा भ्रामक...

Mathura में BJP नेता व्यापारी की गोली मारकर हत्या, कहीं इसलिए तो नहीं ली गई जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited